सक्ति । घर में पूरा परिवार सो रहा था, इधर चोरों ने घर में घुसकर आलमारी से जेवर व नगदी पार कर दिया। साथ ही मकान से लगे राशन दुकान से भी सामान की चोरी कर फरार हो गए। नगदी, जेवर व राशन सामान सहित डेढ़ लाख रुपए को चोरों ने पार कर दिया। सुचना पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार बाराद्वार थाना के गांव गुडेराडीह (किरारी) निवासी लोकराम साहू पिता सोनाउराम (48) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 अगस्त की रात 9 बजे खाना खाकर परिवार सहित सो गए थे। रात करीब 2 बजे लोकराम की पत्नी सामारिन बाई पानी पीने के लिए उठी, तब देखी कि घर का दरवाजा खुला था। इसकी जानकारी अपने पुत्र व लोकराम को दी। दोनों तत्काल उठे और घर के कमरा एवं दुकान के दरवाजा की ओर को देखे तो दरवाजा खुला था। कमरा में जाकर देखने पर आलमारी खुला हुआ था एवं समान इधर-उधर बिखरा हुआ था। तब आलमारी को जाकर देखे तो आलमारी में रखे हुए सोने का 1 नग हार, कान का झुमका, सोने का अंगूठी, एक नग सोने का लॉकेट, एक नग मंगलसूत्र, एक नग मांग टीका, दो जोड़ी चांदी का पायल, एक जोडी हाफ करधन, एक जोड़ी हांथ पोंछनी, एक जोड़ी बाजुबंध कीमत 90 हजार रुपए, नगदी रकम 30 हजार एवं एक मोबाईल नहीं था। साथ ही घर के राशन दुकान से दो कार्टून तेल, एक बोरी मिक्चर पॉकेट, 15 पैकेट राजश्री, एक बोरी दाल कीमत 10 हजार कुल कीमत 1 लाख 30 हजार को कोई अज्ञात चोर रात में घर अंदर घुसकर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 331 (4), 305 के तहत जुर्म दर्ज किया है।