कोरबा/सावन के महीने में जिला मुख्यालय से लगभग 17 किलोमीटर दूर कनकी में प्रति सोमवार मेला लगता है जहां भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक करने के लिए सर्वमंगला मंदिर से कनकी धाम तक लोग पैदल यात्रा करते हैं बीती रविवार को भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु सर्वमंगला मार्ग से कनकी की ओर रवाना हुए थे लेकिन इस मार्ग में बाइकर्स गिरोह का आतंक सर चढ़कर बोल रहा था बाइकर्स के दर्जनों सदस्यों द्वारा साइलेंसर खोलकर पूरे रास्ते भर हंगामा करते नजर आ रहे थे जिसकी वजह से आम श्रद्धालुओं को इस यात्रा के दौरान खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा पुलिस द्वारा इन लोगों को सबक सिखाने की बात तो कही जाती है लेकिन पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करने से ऐसे लोगों के हौसले लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं इससे पहले बीते वर्ष इस मार्ग में कई बार चाकू बाजी की घटना हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सख्त नजर नहीं आ रहे हैं जिसके चलते ऐसे लोगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और आस्था के नाम पर महज खिलवाड़ ही कर ऐसे लोगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं