पीडि़त को अपोलो में किया गया भर्ती
कोरबा। कोयलांचल दीपका में पिछली रात एक श्रमिक नेता से मारपीट की घटना को लेकर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। दो को देर रात हिरासत में लिया गया है जबकि दो की तलाश की जा रही है। पीडि़त को एनसीएच गेवरा में प्राथमिक चिकित्सा दिए जाने के बाद अपोलो में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीने और नाक में गंभीर चोट आई है।
सोमवार की रात 10 बजे दीपका मुख्य मार्ग पर होटल मधुबन के सामने हुई घटना में एटक नेता और एसईसीएल दीपका में कार्यरत मनजीत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन पर चार लोगों ने जमकर हमला किया। इस बारे में जो खबरें मिली हैं उनके मुताबिक मनजीत अपने मित्र के साथ बाजार गए हुए थे। उस दौरान उनके साथी से युवकों का किसी बात को लेकर विवाद हुआ थ। स्थिति सामान्य होने पर उन्होंने मौके से दूरी बनाई। जब वे इस क्षेत्र में आ रहे थे तभी आरोपियों ने घेर लिया। उनकी तरफ इशारा करते हुए कहा गया कि ये व्यक्ति मौके पर था। अगले क्षण मारपीट शुरू कर दी गई। खबर के अनुसार मुख्य मार्ग पर लगे डिवाइर का एंगल निकालकर इससे हमला किया गया। एसईसीएल कर्मचारी को पहले सीने पर चोट पहुंचाई गई और फिर चेहरे के हिस्से को टारगेट किया गया। नाक पर चोट आने से वे बेहोश होकर गिर पड़े। स्थानीय स्तर से सूचना मिलने के बाद अन्य लोग और पुलिस हरकत में आई। पीडि़त को नेहरू शताब्दी अस्पताल गेवरा भिजवाया गया। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने चिकित्सा करने के साथ चोट को घातक बताया और पीडि़त को अपोलो बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया। वहां पर एसईसीएल कर्मचारी की चिकित्सा की जा रही है। उन्हें विशेष कक्ष में रखा गया है ताकि उपचार के मामले में किसी प्रकार की समस्या न हो। दूसरी ओर दीपका पुलिस ने कोयलांचल में घटित हुई इस घटना को लेकर फौरी तौर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। यहां-वहां से जानकारी जुटाने के साथ कार्रवाई की गई।
नशे में थे इसलिए छोड़ दिया हाथ
हैरान करने वाली बात यह है कि इस घटनाक्रम को लेकर जो चीजें सामने आईं उनमें पता चला कि घटना में शामिल तत्वों ने उस दौरान नशा कर रखा था। पूछताछ में वे इस बात को दोहराते रहे कि नशा के चक्कर में उन्हें अच्छा-बुरा नहीं दिखा और यह सब कर दिया। कोरबा जिले में नशेडिय़ों के खिलाफ कई प्रकार के अभियान चलाए जा रहे हैं और उन पर सख्ती की जा रही है। एनडीबीएस एक्ट में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ जेल भेजने का काम पुलिस लगातार कर रही है। ऐसे प्रकरणों में आरोपियों को राहत जल्द मिलने की गुंजाइश भी नहीं है। हर तरह से सूचनाएं पहुंचने के बावजूद नशे की जद की तरफ अराजक तत्वों का जाना इस बात की तरफ इंगित करता है कि वे सुधरने को तैयार नहीं। इसलिए उन पर कृपा करने की जरूरत महसूस नहीं होती।
बढ़ाई जाएगी धाराएं
एसईसीएल कर्मचारी मनजीत पर हमला करने के मामले में फिलहाल चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। रात्रि 3 बजे दो लोगों को हिरासत में लिया गया, दो की खोज की जा रही है। इस मामले में पीडि़त की डॉक्टरी रिपोर्ट मिलना बाकी है। इस आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगीं। अपराध नियंत्रण के लिए आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करेंगे।
-युवराज तिवारी, टीआई, दीपका