कोरबा। भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जल स्तर बढ़ा है। ऐसे में उन पर बनाए गए बांध, बरॉज और एनिकट भी दबाव में है। लगातार पानी की मात्रा बढऩे और संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए ऐसे क्षेत्रों से नदी में पानी छोडऩे का काम किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के हसदेव बरॉज दर्री का एक गेट आज 5 फीट तक खोला गया है। हसदेव बरॉज संभाग के एसडीओ एस.एन. साय ने बताया कि बरॉज के गेट नं.-7 को 5 फीट तक खोलने की कार्यवाही विभाग ने की है। यहां से 6800 क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड नदी में प्रवाहित किया जा रहा है। बरॉज का लेबल मेंटेन करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। बरॉज में जल स्तर आदर्श स्थिति पर पहुंचने के साथ गेट को बंद कर दिया जाएगा। इससे पहले एक मौके पर अधिक बारिश होने के दौरान एक गेट को तीन फीट तक खोला गया था।