नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड ने शुक्रवार को नवीन श्रीवास्तव को कंपनी का निदेशक (परिचालन) नियुक्त करने की घोषणा की। पावरग्रिड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अपनी नई भूमिका से पहले श्रीवास्तव कंपनी में उत्तरी क्षेत्र-III में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। अधिकारी के पास परिचालन एवं रखरखाव (ओ एंड एम), परीक्षण एवं कमीशनिंग (टी एंड सी), तथा अत्याधुनिक एससीएडीए (पर्यवेक्षी नियंत्रण एवं डाटा अधिग्रहण) और संचार प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (पीजीसीआईएल) देश की सबसे बड़ी ट्रांसमिशन कंपनी है।