लखनऊ, १० अगस्त।
किसान अब पौधे लगाकर डॉलर में कमाई करेंगे। योगी सरकार कार्बन फाइनेंस से यूपी के 25 हजार किसानों की आय बढ़ाएगी। कार्बन क्रेडिट पाने के लिए किसानों को अधिक संख्या में तेज गति से बढऩे वाले पोपलर, मीलिया डूबिया, सेमल जैसी प्रजाति के पौधे लगाने होंगे। प्रत्येक पांचवें वर्ष में छह अमेरिकी डॉलर के हिसाब से प्रति कार्बन क्रेडिट से किसानों की कमाई होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला देश बनाने का संकल्प लिया है। इसे पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में इस वर्ष 36 करोड़ से अधिक पौधे रोपकर कीर्तिमान बनाया गया है।
अगले पांच साल में 175 करोड़ से अधिक पौधे रोपने का लक्ष्य भी रखा गया है। वर्ष 2017 से अब तक प्रदेश में दो सौ करोड़ से भी अधिक पौधे रोपे गये हैं। योगी सरकार अब प्रदेश के किसानों को भी इस महाअभियान से जोड़ेगी। किसानों को कार्बन फाइनेंस योजना से जोडक़र उनकी आय में वृद्धि की जाएगी। योजना का उद्देश्य किसानों को खेती-किसानी के साथ-साथ अपने खेतों में पौधारोपण करके अतिरिक्त आय अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रथम चरण में 25 हजार से अधिक किसानों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। अब दूसरे चरण में देवीपाटन, अयोध्या, झांसी, मीरजापुर, कानपुर, वाराणसी व अलीगढ़ मंडलों के किसानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पहले चरण में शामिल मंडलों में नए किसानों को भी दूसरे चरण में जोडऩे की योजना है। तीसरे चरण में प्रदेश के बचे हुए आगरा, प्रयागराज, आजमगढ़, बस्ती और चित्रकूट में योजना को लागू किया जाएगा। द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट (टेरी) और वीएनवी एडवाइजरी सर्विस के सहयोग से किसानों की आय में वृद्धि होगी। प्रथम चरण में अब तक गोरखपुर, बरेली, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मंडल के किसानों को कार्बन फाइनेंस योजना से जोड़ा गया है।