
कोरिया बैकुंठपुर। सोनहत थाने में शिकायत पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने और केस में समझौता कराने के एवज में 20 हजार रुपए मांगने को लेकर पुलिस अधिकारी के खिलाफ एसपी को शिकायत सौंपी गई है।
प्रार्थी सैयदा खातून ने शिकायत में बताया कि 7 अगस्त दोपहर 1 से 1.30 बजे के बीच सोनहत निवासी अनावेदक द्वारा मेरे साथ मवेशी को लेकर डंडे से मारपीट की गई। जिसकी थाने में शिकायत दी गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं और 9 अगस्त को प्रार्थी एवं उसके पुत्र को बुलवा कर डांट फटकार लगाई। साथ ही कहा गया कि 20 हजार रुपए दो, केस में समझौता करा दूंगा। पैसे नहीं देने पर मेरे पुत्र के खिलाफ अपराध दर्ज करने की धमकी दी गई है। वहीं दूसरी शिकायत में प्रार्थी शिव प्रसाद कोल ने सोनहत निवासी अनावेदक एवं उसकी पत्नी द्वारा मुझे 10 साल से परेशान किया जा रहा है। मेरे खेत का मेड़ अनावेदक के मेड़ से लगा हुआ है। मैं जब भी खेती करने जाता हूं, अनावेदक दंपती मारपीट, गाली गलौज करते हैं। जबकि खेत की कई बार जोपजोख करा चुके हैं। बावजूद हमको कभी थाना, कभी तहसील बुलवाकर परेशान कर रहे हैं। इस मामले में कई बार केस दर्ज हो चुका है। लेकिन अनावेदक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। मामले में प्रार्थी सहित दर्जनभर ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग रखी है।
























