जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय की बदहाल सडक़ को लेकर कांग्रेसी अब आरपार की लड़ाई के लिए रूप रेखा बना रहे हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि यदि बदहाल सडक़ों की मरम्मत नहीं हुई तो सडक़ के गड्ढों में धान की रोपाई करेंगे। ताकि सरकार कुंभकरणी निद्रा से जाग उठे। इसके लिए आपस में बैठक कर रहे हैं और कलेक्टर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सडक़ों के गड्ढे में धान की रोपाई करेंगे। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय की सडक़ें पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। बात चाहे केरा रोड की करें या फिर नैला रोड की। वहीं चांपा रोड की सडक़ें भी बदहाली की कगार पर है। जिसे लेकर कांग्रेसी ऐसी सडक़ों में धान की रोपाई के लिए रणनीति बना रहे हैं। नगर के वरिष्ठ कांग्रेसी व पार्षद विवेक सिसोदिया ने बताया कि सरकार ऐसी सडक़ें बना रही है जो चार महीना भी नहीं टिक पा रही है। बारिश के दिनों में ऐसी सडक़ों में गड्ढे बन आए हैं जिसमें दो से तीन फीट का पानी भरा है। इसकी मरम्मत भी नहीं की जा रही है। ऐसे में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है।
तख्ती, बेनर, पोस्टर बनाने की चल रही तैयारी
युकां के जिलाध्यक्ष प्रिंस शर्मा ने बताया कि एक ओर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की जुमलेबाजी की जा रही है। वहीं जिले की सडक़ें बदहाल है। इसकी मरम्मत के लिए सरकार ध्यान नहीं दे रही है। सरकार को जगाने के लिए बड़ा अभियान चलाया जाएगा। सडक़ के गड्ढों में धान के पौधे रोपेंगे। इसके लिए बेनर, पोस्टर, फ्लैक्सी बनाने की तैयारी की जा रही है। पहले एसडीएम व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। फिर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।