उपभोक्ताओं को लग रहा चूना, रहे सावधान
कोरबा। अगर आप भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल के मोबाइल का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। इन दीनों आपको सावधान रहने की जरूरत है। कारण यह है कि अब बीएसएनएल के सिम के केवाईसी के नाम पर कॉल आ रहे हैं और लोगों के व्हाट्सएप पर मैसेज भी प्राप्त हो रहे हैं। इसे एंटरटेन करने पर लोगों को मोती चपत लग रही है।
पिछले महीने निजी क्षेत्र की कई टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा अपने टैरिफ में 20 से 25त्न की बढ़ोतरी करने के बाद कई प्रकार की परिस्थितियों का निर्माण हुआ है और लोगों का रुझान भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल की तरफ हुआ है। अकेले कोरबा जिले में 2 लाख से ज्यादा नए ग्राहक बीएसएनएल के साथ आ गए हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है ।दूसरे क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की जानकारी मिल रही है। अलग-अलग अवसर पर फ्रॉड करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। जानकारी मिली है कि अब बीएसएनल मोबाइल उपयोग करने वाले लोगों के पास फ्रॉड करने वाला गिरोह अलग-अलग नंबर से कॉल कर रहा है और उनके व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भी भेज रहा है कि वह अपने सिम का केवाईसी कारण वरना उसे बंद कर दिया जाएगा। इस प्रकार के संदेश में बीएसएनएल के लोगों का उपयोग अवैध रूप से किया जा रहा है। फ्रॉड गिरोह के झांसे में आने वाले लोग बताते हैं कि कॉल करने पर पहले ?5 कट रहे हैं और फिर उनके खाते से 400 से ?1000 की राशि ड्रॉ हो जा रही है। उन्हें बाद में मालूम चलता है कि बीएसएनएल के आड़ में उनसे ठगी हो गई। बताया गया कि फ्रॉड कॉल 7449431721 सहित कई नंबर से आ रहे हैं जो दिल्ली और राजस्थान के बताए जाते हैं। इस मामले में बीएसएनएल के अधिकारी का कहना है कि केवाईसी अपडेट के लिए किसी भी तरह से उपभोक्ताओं को बिल्कुल नहीं कहा जा रहा है उन्हें इस मामले में सावधान रहने की जरूरत है। उपभोक्ता ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज को गंभीरता से ना लें और अपना नुकसान करने से बचे।