कोरबा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा हर घर तिरंगा को लेकर सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में मोटरसायकिल रैली निकाली जायेगी। इसके अलग-अलग मण्डलों में बैठक हुई है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र की मोटर सायकल रैली 13 अगस्त को पुराना बस स्टेण्ड से निकाली जायेगी। जिसका नेतृत्व पंकज सोनी, प्रीति स्वर्णकार, सुभाष राठौर, दीक्षित देवांगन, दिनेश सेन, पिंकू रंजन, सिद्धांत नारायण सोनी करेंगे। रामपुर विधानसभा क्षेत्र की रैली सरस्वती शिशु मंदिर से निकलेगी। 13 अगस्त को निकलने वाली इस रेैली में दिनेश तिवारी, धनंजय चौहान, बृजेश यादव, नवीन देवांगन, किशन साव, प्रकाश यादव करेंगे।