विरोध सप्ताह मना रहे ट्रेड यूनियन
कोरबा। उद्योगों में आउट सोर्सिंग सहित कई प्रकार की चुनौतियों को लेकर केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने विरोध सप्ताह मनाने की घोषणा की। इसमें अलग-अलग आयाम जोड़े गए। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के गेवरा माइंस की मुहाने पर झंडे के साथ यूनियन कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कोल कर्मियों को मौके पर रोकने की जबरिया कोशिश की गई जो अपने लिए ड्यूटी करने खदान जा रहे थे।
श्रमिक संगठनों ने 9 से 14 अगस्त तक केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करना तय किया है। इसमें कई प्रकार के प्रदर्शन करना शामिल है। सोमवार को एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में श्रमिक संगठन एटक और सीटू के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के साथ धरना दिया। प्रथम पाली में ही श्रमिक संगठन के लोग गेवरा माइंस के मुहाने पर पहुंच गए। उन्होंने यहां प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सार्वजनिक उद्योगों का संचालन नियमित कर्मचारियों के भरोसे कराने पर जोर दिया।
लगातार आउट सोर्सिंग को बढ़ावा दिए जाने पर आपत्ति जताई। प्रदर्शन के दौरान ये सभी अपने यूनियन के झंडे व बैनर रखे हुए थे। प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने अपनी शक्ति का एहसास कराने की चेष्टा की। इस मौके पर घोषणा की गई कि किसी भी तरह से सार्वजनिक उद्योगों में प्राइवेटाइशन को लेकर जो कुछ काम किए जा रहे हैं वे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और इस तरफ लगातार विरोध होगा।
समान काम के लिए दें समान वेतन
प्रदर्शन के अंतर्गत इस बात को भी कहा गया कि श्रमिक हॉट में जो कामगार निजी कंपनियों में काम कर रहे हैं उन्हें समान वेतनमान और समान सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। पहले भी इसे लेकर कंपनी और सरकार का ध्यान आकर्षित करने का काम हुआ है लेकिन नतीजे कुछ नहीं आए।