
कोरबा। विभिन्न मार्गों पर दिन-रात विचरण करने वाले पशुओं के कारण आवागमन में समस्याएं पैदा हो रही है। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वास्तविक रूप से है तो मालिकों की लेकिन इस काम को सरकारी तंत्र के साथ-साथ सामाजिक संगठनों को करना पड़ रहा है। सडक़ों पर पशुओं की उपस्थिति से संभावित हादसे और उनमें नुकसान को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस ने अभियान शुरू किया है। ट्रैफिक प्रभारी एडिशनल एसपी नेहा वर्मा के नेतृत्व में एसआई गोवर्धन मांझी, मनोज राठौर, ईश्वर लहरे,एम. आर.जांगड़े सहित पूरी टीम कामकाज में जुटी हुई है। खासतौर पर मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाने में रूचि ली जा रही है ताकि वे घटना का शिकार न हो सके। पुलिस ने बताया कि जिन मामलों में पशुपालकों से संबंधित जानकारी मिल रही है उनमें आवश्यक कार्यवाही भी की जा रही है।