बतौली। सोमवार को बतौली के शांतिपारा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के नौ कमरों में भारी बारिश की वजह से लबालब पानी भर गया। अचानक पानी भरने से अफरा तफरी मच गई । प्राचार्य ने आनन फानन में शिक्षकों को बच्चों की मदद के लिए भेजा। सभी कमरों में पानी इतना भर चुका था कि प्राचार्य को छुट्टी घोषित करनी पड़ी । बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में ड्रेनेज की पर्याप्त व्यवस्था न होने की वजह से ऐसी स्थिति बनी। बतौली के शांतिपारा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालित किया जाता है । यहां पहली से 12वीं तक कुल 634 विद्यार्थी नौ कमरों में अध्ययनरत है। कुछ कमरों में बालक हायर सेकेंडरी हिंदी माध्यम स्कूल की नवमीं कक्षा के विद्यार्थी भी पढ़ाई करते हैं ।यह भवन नया बना है । कांग्रेस शासन काल में नया भवन विद्यालय संचालन के लिए निर्मित किया गया था । भवन के निर्माण के दौरान परिसर में ड्रेनेज की व्यवस्था पर्याप्त है या नहीं इस बात का ख्याल नहीं रखा गया । लिहाजा बारिश के बीच बच्चों को अब परेशानी झेलनी पड़ रही है । सोमवार को दोपहर लगभग डेढ़ घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई । बारिश की वजह से पूरे स्कूल कैंपस में पानी भर गया और देखते ही देखते सभी नौ कमरों में पानी प्रवेश कर गया। बच्चे बाहर की ओर भागने लगे। शिक्षकों ने इस दौरान बच्चों की मदद की। बताया जा रहा है कि जब तक पानी निकला नहीं जाएगा तब तक पढ़ाई भी संभव नहीं है। शांतिपारा में जहां पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्थित है वह पूरा परिसर स्कूल की फर्श के बराबर लेवल पर है, इसलिए बारिश का पानी आसानी से अंदर प्रवेश कर जाता है । इसके अलावा ड्रेनेज की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सामने ही राष्ट्रीय राजमार्ग 43 गुजरता है । यह सडक़ भी ऊंचाई पर है जिससे बारिश का पानी सडक़ों से होते हुए परिसर तक आता है और बराबर लेवल होने की वजह से स्कूल में पानी प्रवेश कर जाता है। इसलिए तकनीकी आधार पर जब तक ड्रेनेज की व्यवस्था और लेवल मेंटेन की कार्रवाई नहीं की जाती तब तक ऐसी समस्या होती रहेगी।