कोरबा। सुनालिया बाईपास मार्ग पर स्थित महिन्द्रा वर्कशॉप में आज सुबह आग लग जाने से एक कैम्पर वाहन जलकर राख हो गया। जबकि अन्य वाहन डायल 112 तथा फायर बिग्रेड की सुझबूझ से समय पर आग पर काबू पा लिए जाने से सुरक्षित बच गया । घटना में कोई जनहानि भी नहीं हुई। मिली जानकारी के अनुसार सुनालिया बाईपास मार्ग पर महिन्द्रा वर्कशॉप स्थित है जहां आज सुबह एकाएक आग लग गई। जिसे मार्ग से गुजर रहे लोगों ने देखा और तत्काल इसकी सूचना डायल 112 के जवानों को दी। जिस पर जावन तत्काल मौके पर पहुंचे और वर्कशॉप संचालक तथा फायर बिग्रेड को दी। जिसपर फायर बिग्रेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वर्कशॉप में लगी आग को काबू किया। वर्कशॉप में लगी आग पर समय पर नियंत्रण पा लिए जाने के कारण ज्यादा क्षति नहीं पहुंची लेकिन आग की चपेट में आ जाने से एक केम्पर वाहन जलकर राख हो गया। आग लगने की वजह का अभी भी पता नही चल सका है।