अस्पताल के इंटर्न और डॉक्टर क्राइम में हो सकते हैं शामिल कोलकाता पीडि़ता के पिता ने सीबीआई को सौंपी नामों की लिस्ट

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने अस्पताल के कई ट्रेनी और डॉक्टरों के क्राइम में शामिल होने की बात कही है। उन्होंने इसके बारे में सीबीआई को जानकारी दी है। पीडि़ता के माता-पिता ने सीबीआई को उन लोगों के भी नाम दिए हैं जिन पर उन्हें सरकारी अस्पताल में उनकी बेटी के दुष्कर्म और हत्या में शामिल होने का शक है। एक सीबीआई अधिकारी जानकारी देते हुए बताया, पीडि़ता के माता-पिता ने हमें बताया है कि उन्हें अपनी बेटी के यौन उत्पीडऩ और हत्या के पीछे कई लोगों के शामिल होने का शक है। उन्होंने अस्पताल में उसके साथ काम करने वाले कुछ ईटर्न और डॉक्टरों के नाम बताए हैं।
पीडि़त परिवार ने एजेंसी को जिन लोगों के नाम बताए हैं उनके साथ-साथ कोलकाता पुलिस के उन अधिकारियों से भी पूछताछ कर रही है जो शुरुआती जांच के हिस्सा हैं। सीबीआई अधिकारी ने कहा कि हमने 30 संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

RO No. 13467/10