रीवा: जिले के सोहागी थाना क्षेत्र से मध्य प्रदेश की सबसे मेधावी छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर ली। प्रदेश टॉपर रही खुशी सिंह ने 2020 में 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था। वह टीचर बन बच्चों का भविष्य संवारना चाहती थी, उन्हे पढ़ा लिखा कर ऑफिसर बनाना चाहती थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया है। जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। साल 2020 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार सहित क्षेत्र में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।