
कोरबा। लगातार हो रही बारिश से एसईसीएल की कोयला खदानों से उत्पादन और डिस्पैच की रफ्तार पर असर पड़ा है। मानसून की चुनौतियों से निपटते हुए लक्ष्य के अनुरूप कोयला उत्पादन की कवायद में प्रबंधन जुटा हुआ है। जिसे लेकर कोल इंडिया के साथ साथ एसईसीएल मुख्यालय के अधिकारी लगातार मेगा परियोजनाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा आज गेवरा मेगा प्रोजेक्ट पहुँचे। वे खदान के अलग-अलग हिस्सों में गए तथा बारिश के सीजन के बीच संचालित खनन गतिविधियों का जायज़ा लिया। वे ओबी पैच गए और ओबीआर गतिविधियों की समीक्षा की। एरिया टीम द्वारा बारिश के मौसम में सुरक्षित खनन के विभिन्न एहतियातन उपायों की भी जानकारी दी गई ।सीएमडी डॉ मिश्रा ने एरिया टीम से उत्पादन बढ़ाने हेतु हरसंभव प्रयास करने को कहा।