कोरबा। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत लगातार अपने क्षेत्र का दौरान आम जनता से मुलाकात कर रही है। करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरदा पहुंची। यहां उन्होनें क्षेत्र की जनता से मुलाकात और उनकी समस्याओं के संबंध में पूछताछ की। सांसद ने क्षेत्र के कंकालिन मंदिर में पूजा पाठ कर विश्व कल्याण की कामना की।
कोरबा सासंद इस समय अपने संसदीय क्षेत्र का सघन दौरा कर आम जनता से मुलाकात कर रही है। उनसे मिलकर उनका हाल चाल जान रही है। सांसद ज्योत्सना महंत करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरदा पहुंची। यहां पहुंचकर उन्होंने आम जनता से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से अवगत हुई। इस दौरान उन्होंने गांव के कंकालिन मंदिर मे पूजा पाठ कर विश्व कल्याण की कामना की। इस दौरान उन्होंने अपने सांसद मद से मंदिर परिसर में मंच मनाने की घोषणा की। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने महिलाओं के खिलाफ हो रहे दुष्कृत्य पर काफी दु:ख जताया। कोरबा के साथ ही दीपका में हुए दुश्कर्म की घटना को उन्होंने दुर्भाग्यजनक करार दिया।
कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद के जाति प्रमाण पत्र फर्जी घोषित होने के बाद जिस तरह से उनकी कुर्सी खतरे में आ गई है। उस विषय पर सांसद ने कहा,कि भाजपा प्रदेश के नगर सरकार में जहां जहां कांग्रेस का कब्जा है उसे तोडऩे में लगी हुई। हाल ही में कोरिया के नगर पालिका शिवपुर चरचा में अध्यक्ष की कुर्सी को गिरा दिया गया वहीं अब महापौर को हटाने की साजिश भाजपा कर रही है।
बलौदाबाजार हिंसा में जिस तरह से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है उस विषय पर बोलते हुए सांसद ने कहा,कि पुलिस को कार्रवाई करनी थी,तो हिंसा के तत्काल बाद करनी थी। घटनों को महिनों बीत जाने के बाद जिस तरह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है,उससे साफ है,कि सरकारी अपनी नाकामी को छुपाना चाह रही है। सांसद के दौरान के दौरान मौके पर कांग्रेस नेता हरीश परसाई,सुरेंद्र जायसवाल व क्षेत्र के अन्य नेता मौजूद रहे।