
कोरबा। पिछले वर्षों के रिकार्ड के आसपास जिले में बारिश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कदमताल जारी रखी है। भू-अभिलेख विभाग की ओर से आज जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसमें बताया गया है कि 27 अगस्त की स्थिति में 176.3 मिमी बारिश केवल एक ही दिन में हुई है। इस दौरान सर्वाधिक 45.6 मिमी बारिश पसान और 34.8 मिमी बारिश पाली क्षेत्र में रिकार्ड की गई।
तहसील स्तर पर भू-अभिलेख विभाग द्वारा वर्षा मापक यंत्र की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से आंकलन होता है कि बारिश के मौसम में कब कहां कितनी बारिश हुई। प्रशासन ने अपने विभाग को 24 घंटे की स्थिति के आधार पर आंकड़े जारी करने को कहा है। उक्तानुसार जो जानकारी दी गई है उसमें 27 अगस्त की स्थिति में जिले में बारिश का कुल योग 176.3 मिलीमीटर रजिस्टर्ड किया गया। एक जून 2024 से अब तक जिले में कुल औसत वर्षा 1199.8 मिमी दर्ज हुई है। औसत वर्षा से यह 136.7 प्रतिशत के आसपास है। बताया गया कि विभिन्न तहसीलों में वर्षा का रिकार्ड अलग-अलग है और जिले में सकल रूप से अगर देखा जाए तो यह 1332.3 मिमी के आसपास होता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि भादो के बाद भी बारिश हो सकती है। सावन के एक पखवाड़े के बाद वर्षा ने अपनी क्रमिक स्थिति बनाई थी और इसके बाद हालात काफी खराब हो गए। निचली बस्तियों में समस्याएं पेश आईं, वहीं हसदेव में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से मिनीमाता बांगो परियोजना और हसदेव बरॉज के कुल 12 गेट खोलने की नौबत आई। हालांकि जन्माष्टमी के अगले दिन ही सूर्य देवता नजर आए और लोगों को फिलगुड कराया।