
कोरबा। ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने शक्ति तेज की है। कटघोरा में पिछली रात 11:00 तक पुलिस ने चेकप्वाइंट लगाकर वाहनों की जांच पड़ताल की इस दौरान 12 वाहनों पर कार्रवाई हुई। पुलिस ने इन मामलों में 48000 की पेनल्टी वसूल की है। अभियान को आगे भी जारी रखना की योजना बनाई गई है।
विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे सडक़ हादसों और इनमें भारी नुकसान को देखते हुए अब पुलिस किसी प्रकार की ढिलाई बरतने की मानसिकता में नहीं है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कटघोरा क्षेत्र में पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की खबर लेना तेज किया है। थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी और उनकी टीम ने पिछली रात्रि को मुख्य मार्ग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वाहनों की जांच पड़ताल की। इस दौरान सीट बेल्ट से लेकर एल्कोमीटर से जांच की गई। वाहनों के मानक को भी ध्यान में रखा गया। बताया गया कि इस दौरान कल 12 वाहन चपेट में आए। इनमें से तीन के चालक को नशे की स्थिति में पाया गया। ड्रंकन ड्राइव के इन केस में 10 -10 हजार की पेनल्टी की गई। अन्य 9 मामलों में ?18000 की पेनल्टी अधिरोपित की गई है। मोटर व्हीकल और अन्य अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिकों के द्वारा बाइक का इस्तेमाल करने के मामलों में भी कार्रवाई शुरू की गई है और इस बारे में उनके अभिभावकों को अलर्ट किया गया है।
जागरूकता पर भी काम
सडक़ पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ पुलिस ने वाहन चालकों और लोगों को जागरूक करने के लिए भी कोशिश जारी रखी है। एलईडी स्क्रीन पर ट्रैफिक रूल्स का पालन करने सहित दुर्घटनाओं से बचने के लिए यथासंभव प्रयास किया जा रहे हैं। विद्यालयों में कैंप करने के साथ बताया जा रहा है कि ट्रैफिक रूल्स क्या होते हैं और सडक़ पर इनका पालन करना क्यों जरूरी है। स्कूलों के शिक्षकों को कहा गया है कि वह अपने स्तर पर भी विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए भूमिका निभाए।


























