
जनकपुर। एमसीबी जिला अंतर्गत जनपद पंचायत भरतपुर के सेवानिवृत सीईओ अनिल कुमार अग्निहोत्री का विदाई समारोह कार्यक्रम जनपद सभाकक्ष में रखा गया। जिसमें जनपद अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी बैगा एवं उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर मिश्र सहित करारोपड़ अधिकारी श्रीनिवास तिवारी, आरईएस विभाग के एसडीओ, मनरेगा पीओ, तकनीकी सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, ग्रामीण रोजगार सहायक, सरपंच, स्थानीय व्यपारी एवं जनपद के कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मौके पर सभी के द्वारा सेवानिवृत सीईओ अनिल अग्निहोत्री को पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर सम्मान किया गया वहीं पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन शिव तिवारी ने किया। इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने सेवानिवृत सीईओ अनिल कुमार अग्निहोत्री के कार्यकाल को अविस्मरणीय बताया। वहीं इस दौरान श्री अग्निहोत्री ने कहा कि भरतपुर जनपद पंचायत में मेरा संक्षिप्त कार्यकाल रहा लेकिन मुझे सभी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिला, जिससे शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और शासकीय कार्यों को अपनी पूरी क्षमता से कार्य कर सका हूँ।
इसके लिए मैं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों को धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर सचिव संघ एवं रोजगार सहायक संघ तथा व्यापारी संघ ने शाल श्रीफल और सोने की अंगूठी से सम्मान किए। अंत में उपस्थित जनो ने नम आँखों से श्री अग्निहोत्री को सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दिए।