बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र के लखराम में खारंग नदी पर बने एनीकट में शुक्रवार की सुबह 11वीं का छात्र बह गया। एसडीआरएफ की टीम पिछले 24 घंटे से छात्र की तलाश में जुटी है। इधर एनीकट के उपर से बह रहे पानी के बीच लोग लापरवाही से आना जाना कर रहे हैं। नीचे ही एसडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश कर रही है। लोगों को रोकने के लिए मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद नहीं है। रतनपुर क्षेत्र के चोरहा देवरी में रहने वाले शरद शिकारी 11वीं कक्षा के छात्र थे। शुक्रवार की सुबह वे ट्यूशन जाने के लिए घर से निकले थे। खारंग नदी पर बने एनीकट को पार करते समय उनका चप्पल नदी में बहने लगा। इसे देख शरद ने पानी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने बताया कि शरद कुछ देर तक पानी में तैर रहा था। इसके बाद वह तेज बहाव में गायब हो गया। इसकी जानकारी होते ही स्वजन और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इधर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची।