नई दिल्ली। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लगातार दूसरे दिन मूसलधार बारिश हुई, जिसके परिणामस्वरूप दोनों राज्यों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। दोनों राज्य के कई इलाकों में बाढ़ से हालात बेहद खराब हैं। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर हैं और निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई सड़क व रेल मार्ग जलमग्न होने की वजह से अवरुद्ध हो गए। रेलवे को 99 ट्रेनें रद करनी पड़ीं जबकि 54 ट्रेनों का मार्ग बदला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम ए रेवंत रेड्डी से फोन पर बात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने भी दोनों सीएम से बातचीत कर हालात जाने और कहा कि केंद्र सहायता देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। इस बीच दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की 26 टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हैं जबकि 14 और टीमें भेजी जाएंगी।