बंूदी, 0२ सितम्बर ।
राजस्थान के बूंदी जिले में एक शख्स ने अपने नवजात बेटे की हत्या कर दी। इस वारदात को लेकर पुलिस ने 38 साल के शख्स जितेंद्र बैरवा उर्फ जित्तू को बेटे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने सफाई दी है कि उसने बुरी आत्मा के प्रभाव में आकर अपने बेटे का कत्ल कर दिया। कथित घटना सुबह करीब 5 बजे डॉलर गांव में हुई। कापरेन एसएचओ कमल सिंह ने बताया कि दस महीने का अंश अपनी मां गायत्री के साथ सो रहा था, तभी आरोपी जितेंद्र बैरवा उर्फ जित्तू ने उसे उठाकर जमीन पर पटक दिया। इसके बाद परिवार के लोग अंश को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्॥ह्र ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के प्रावधानों के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बडुंदा गांव का मूल निवासी बैरवा करीब एक साल से अपनी पत्नी और बेटे के साथ ससुराल में रह रहा था।
थाना प्रभारी कमल सिंह ने कहा, वह एक ‘बुरी आत्मा’ से राहत पाने के लिए एक ओझा के पास जा रहा था।