
नई दिल्ली। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री पद और देश छोडऩे वालीं शेख हसीना इन दिनों भारत में हैं। मगर शेख हसीना का भारत में होना बांग्लादेश को अखर रहा है। यही वजह है कि बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने अब एक नई बात कह दी है। हुसैन ने कहा कि शेख हसीना को सौंपना है या नहीं यह भारत तय करे।इस बीच बांग्लादेश ने शेख हसीना और उनके परिवार के लोगों का राजनयिक पासपोर्ट भी रद कर दिया है। अब सवाल यह है कि बिना पासपोर्ट के शेख हसीना भारत में रह सकती है या नहीं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि देश छोडऩे के बाद शेख हसीना को बेहद कम समय पर भारत में दाखिल होने की मंजूरी दी गई थी। इन सबके बीच एक सवाल उठ रहा है कि क्या शेख हसीना को प्रत्यर्पण का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, बांग्लादेश की सरकार हसीना को वापस सौंपने की मांग कर रही है। बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन का कहना है कि भारत के साथ एक समझौता है। अगर हमारी कानूनी व्यवस्था चाहेगी तो हम निश्चित रूप से शेख हसीना को वापस लाने का प्रयास करेंगे।