
नईदिल्ली, 04 सितम्बर।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मिलने की अनुमति नहीं देने के विरुद्ध आम आदमी पार्टी (आप) से राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। आप नेता की याचिका का संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। अब मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में दिल्ली सीएम फिलहाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। सीबीआई ने उन्हें 26 जून को गिरफ्तार किया था।
नई आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में कोर्ट ने केजरीवाल समेत पांचों आरोपितों को 11 सितंबर को पेश होने का समन भी जारी किया है।

























