कोरबा। सरस्वती शिक्षा समिति कोरबा ने शिक्षक दिवस पर संयुक्त आयोजन करते हुए विभिन्न संस्थाओं में सेवाएं दे रहे आचार्यों का अभिनंदन किया।
सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा है जिसका निर्वहन सरस्वती शिक्षा समिति कोरबा ने किया। सीएसईबी सरस्वती विद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम गुरुवार को सुबह 10:00 बजे आयोजित किया गया। विद्या भारती छत्तीसगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि थे। सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र किशोर श्रीवास्तव ने अध्यक्षता की। विद्यादायिनी सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शिक्षकों के सम्मान में स्वागत गीत और औपचारिक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों के द्वारा विभिन्न संस्थाओं में शैक्षणिक सेवाएं दे रहे आचार्य और आचार्याओं का सम्मान किया। उन्हें वस्त्र और श्रीफल फैट किए गए। अतिथियों ने इस अवसर पर अपनी बात रखी और कहा की शिक्षक दिवस गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का दिन है। अतीत में जो सम्मान गुरुजनों के प्रति था उसे सदैव बनाए रखने की हम सब की होनी चाहिए। हमारा आचरण और व्यवहार बेहतर रहेगा तो हम सदा विद्यार्थियों और समाज से सम्मान प्राप्त करते रहेंगे। उनसे अपेक्षा की गई की अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें और अच्छे परिणाम प्रदान करें। इस कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा समिति के पदाधिकारी नानजी भाई पटेल, जनार्दन शर्मा, जोगेश लांबा सहित विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य, प्रधान अध्यापक और सहयोगी उपस्थित थे।