
बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में रविवार सुबह एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल से धुएं का घना गुबार और तेज लपटें निकलती देखी गईं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। इस संबंध में दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के बक्करवाला इलाके में राजीव रत्न आवास के पास एक कपड़े की फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना पर मौके पर पच्चीस दमकल गाडिय़ां भेजी गईं और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। डिप्टी फायर ऑफिसर एमके चट्टोपाध्याय ने बताया, हमारे रिकॉर्ड के मुताबिक, रविवार सुबह 6.55 बजे यहां आग लगी।
यह एक कमर्शियल गोदाम सह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स है। मौके पर एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। मामले में ज्यादा जानकारी जुटाई जा रही है।
























