अकलतरा। ग्राम कल्याणपुर के सामुदायिक भवन में गांव के स्व. खोजन लाल निर्मलकर की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि दिनेश सिंह, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, विनोद निर्मलकर, जगदीश निर्मलकर, दिलीप निर्मलकर और धीरज सेंगर थे।
इस दौरान दिनेश सिंह ने कहा कि रक्त का निर्माण मानव शरीर में होता है। रक्त का और कोई विकल्प नहीं है। रक्तदान करके दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं। हमें रक्तदान करने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करना चाहिए। प्रदीप सोनी ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जबकि रक्तदान पूरी तरह सुरक्षित होता है। हमें प्रत्येक तीन माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
इस क्रम में विनोद निर्मलकर ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों को जागृत करने के लिए क्षेत्र में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। रक्तदान करके दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं। रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले लोगों को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में 56 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ-साथ बीपी, शुगर और रक्त समूह की निशुल्क जांच की गई। इस अवसर पर छोटु कश्यप, ईश्वर साहू, पुरुषोत्तम नामदेव, अविनाश सिंह, शैलेंद्र श्रीवास, चंद्रकांत साहू, रवि निर्मलकर, आलोक अग्रवाल, अविनाश साहू, पारस साहू, मनोज साहू, चिराग रवि ग्रामीण उपस्थित थे।