
गोधना। आदर्श ग्राम गोधना के गलियों की स्थिति बेहद ही खराब है, क्योंकि नल जल मिशन के तहत गांव में हर घर नल का कनेक्शन तो दिया गया पर जल निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई। इससे घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते के बीचों-बीच बह रहा है। कुछ लोग घरों से गंदा पानी गली में निकालते नजर आते है।
महावीर मोहल्ला निवासी संत लाल साहू के घर के सामने की गली में दूषित पानी का जमावड़ा हो गया है। मोहल्ले में बनाई गई नाली जाम पड़ी हुई है। गणेश मोहल्ला के कुछ लोग गंदे पानी को घरों से बाहर निकालते परेशन हो घए हैं। सरपंच व सचिव द्वारा गांव में व्यवस्था सुधारने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके कारण गांव में गंभीर बीमारी फैलना का खतरा मंडरा रहा है।