
जांजगीर- चांपा। पांच लाख का कर्ज देकर दस – दस लाख रूपये का चेक लेकर सूदखोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में दो सगे और एक चचेरा भाई शामिल है। मामला कोतवाली थाना का है।
थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने बताया कि ब्लाक कालोनी जांजगीर निवासी आशीष यादव पिता कृष्ण कुमार यादव से ओंकार राठौर, सुभाष राठौर और शिवशंकर राठौर उसके घर आकर उसके पिता कृष्ण कुमार यादव ने दस लाख रूपये उधार लिया है कहकर पैसे की मांग करते थे और धमकाते थे।
जिस पर आशीष ने अपने पिता से पूछा तो उसने बताया कि उतना कर्ज नहीं है वे लोग अधिक ब्याज बढ़ाकर बोल रहे है। दस – दस लाख का चेक लेकर इकरारनामा करा लिए है। वह कई बार उन लोगों को पैसा दे चुका है उसे ब्याज में कट गया बोलते है। पांच लाख के आसपास कर्ज होना बताए थे।
आशीष ने बताया कि उसके दादा-दादी बीमार है चलने में असमर्थ है इतने में ओंकर राठौर आशीष को अपने साथ न्यायालय ले गये और वहां दादा – दादी के बीमार होने के कारण इलाज के लिए रकम लेना लिखवा कर पांच-पांच लाख रूपये दो चेक में हस्ताक्षर करा लिए और नोटरी करा लिए ।
जिसमें एक माह यानि 20 सितंबर तक रकम वापस करने लिखवा लिए और घर को बिक्री करा देने की धमकी देते हैं। आशीष ने कोतवाली थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपित सुभाष राठौर व ओंकार राठौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने विगत एक वर्ष पूर्व आशीष के पिता कृष्णा कुमार यादव ने पांच-पांच लाख रूपये उधार लिया था और दस – दस लाख रूपये का इकरारनामा कर चेक दिया था।
सुभाष राठौर ने कृष्णा कुमार यादव के द्वारा 50 हजार रूपये फोन पे एकाउन्ट में आना स्वीकार किया। पुलिस ने धाराशीव , वर्तमान पता दीनदयाल कालोनी एल. आई.जी. 97 जांजगीर निवासी सुभाष राठौर 37 वर्ष, उसके भाई शिवशंकर राठौर 40 वर्ष तथा चचेरे भाई धाराशीव निवासी ओंकार राठौर 34 वर्ष को बीएनएस की धारा 308 (2), 3(5) , 4 कर्जा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी , सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल एवं जांजगीर थाना स्टाफ का सहयोग रहा ।






















