नई दिल्ली। कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म और हत्या मामले में बढ़ते विरोध के बाद गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों की खातिर मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं। मैं आरजी कर अस्पताल के डॉक्टर की हत्या के लिए भी न्याय चाहती हूं। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं। मैं अभी भी आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करूंगी। आरजी कर कांड में न्याय की मांग कर रहे जूनियर डाक्टर हड़ताल पर अडिग हैं। सरकार ने गुरुवार को फिर जूनियर डाक्टरों से बातचीत की पेशकश, लेकिन वे अपनी शर्तों पर अडिग हैं। जूनियर डाक्टरों का 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल इस दिन मुख्यमंत्री से बातचीत के लिए राज्य सचिवालय रवाना हुआ, लेकिन उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात नहीं की। वे चाहते हैं कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी जो भी बातचीत हो, उसका सीधा प्रसारण किया जाए। दूसरी ओर राज्य सरकार की ओर कहा गया है कि शर्तें रखकर किसी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी। इस दिन ममता ने कहा कि वह राज्य की जनता के लिए इस्तीफा देने को भी तैयार हैं।