
जमशेदपुर, १5 सितम्बर ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज टाटानगर यानि जमशेदपुर नहीं पहुंच सके। खराब मौसम के चलते उनके प्लान में बदलाव कर दिया गया। हालांकि, टाटानगर से वंदे भारत ट्रेन अब रवाना हो चुकी है। पीएम मोदी ने रांची से ऑनलाइन होकर ट्रेनों को हरी दिखाई।
मौसम खराब होने की वजह से रांची से जमशेदपुर की उड़ान नहीं भड़ी जा सकी। झारखंड के कई हिस्सों में रविवार की अहले सुबह से हवाओं के साथ वर्षा जारी है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ऑनलाइन हस्तांतरित की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 650 करोड़ की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन तथा शिलान्यास किया। मौसम विभाग ने रविवार को रेड अलर्ट भी जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य के दक्षिण भाग (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला खरसावां) के साथ-साथ पश्चिम एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का टाटानगर स्टेशन में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने तथा रोड़ शो का कार्यक्रम स्थगित हो गया। भाजपा की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना दी गई, लेकिन गोपाल मैदान में आयोजित होने वाली सभा को लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है। मोदी की सभा को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मौसम साफ होता है और सभा में लोग पहुंच जाएंगे तो पीएम मोदी सडक़ मार्ग से भी जमशेदपुर आ सकते हैं। वर्तमान में रोड शो स्थगित हो गया है। जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार की सुबह 9.05 बजे वायु सेवा के विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे।
एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सांसद वीडी राम, चंद्र प्रकाश चौधरी, राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा, विधायक सीपी सिंह, भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव समेत अन्य लोग पहुंचे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रधानमंत्री से मिलने एयरपोर्ट नहीं पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने के बाद भाजपा के सभी नेता पुराने टर्मिनल भवन से बाहर आए। राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने बताया कि जमशेदपुर में मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा। जमशेदपुर में तेज हवा व वर्षा के बीच टाटानगर स्टेशन में योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है।