कोरबा। सेंट्रल वर्कशॉप और सेंट्रल स्टोर्स एस ई सी एल कोरबा के तत्वावधान राजभाषा पखवाड़ा एवं स्वच्छता पखवाड़ा का संयुक्त उद्घाटन किया गया। सर्वप्रथम राजभाषा पखवाड़ा की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से की गई। तत्पश्चात राजभाषा कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाली सभी प्रतियोगिताओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया। इस मौके पर विभिन्न श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राजभाषा के रूप में हिंदी भाषा के प्रयोग तथा प्रचार प्रसार पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अगली कड़ी में माननीय महाप्रबंधक, सेन्ट्रल वर्कशॉप कोरबा श्री कामेश्वर कुमार राव ने अपने आशीर्वचनों से सभा को अनुग्रहित किया।अगले चरण में श्रीमान महाप्रबंधक द्वारा स्वच्छता शपथ दिलवाकर स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का औपचारिक उद्घाटन किया गया। दिनांक 03/10/2024 तक चलने वाले इस पखवाड़े में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं से सभा को अवगत कराया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री बलराम टंडन, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, सेन्ट्रल वर्कशॉप-सेन्ट्रल स्टोर्स कोरबा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।इस संयुक्त उद्घाटन समारोह का सफल संचालन श्री शिवानंद, सहायक ( राजभाषा ), सेन्ट्रल वर्कशॉप कोरबा द्वारा किया गया