भागलपुर: भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा आतंकवादी बताया। उन्होंने कहा कि अगर एजेंसी को किसी पर सबसे पहले कार्रवाई करनी चाहिए तो वह राहुल गांधी हैं। आतंकवादियों की लिस्ट में उनका नाम पहले नंबर पर होना चाहिए। राहुल के समर्थन में आज देश को बांटने वाले, बम-गोला-बारूद वाले, ट्रेन में ब्लास्ट करने वाले खड़े हो रहे हैं। इनके पक्ष में बोल रहे हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि राहुल गांधी कैसे हैं। भाजपा नेता के इस बयान पर कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, पंजाब में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने रवनीत सिंह बिट्टू की टिप्पणी की निंदा की। बाजवा ने कहा कि राहुल गांधी को लेकर बिट्टू की टिप्पणी न केवल शिक्षा की कमी और संसदीय सिद्धांतों की समझ की कमी को दर्शाती है, बल्कि जिम्मेदार सार्वजनिक आचरण के प्रति भी घोर उपेक्षा को दर्शाती है। ऐसा प्रतीत होता है कि बिट्टू ने अपनी तर्क-शक्ति पूरी तरह खो दी है। उन्हें मनोचिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए।वो अपने दिमाग का इलाज करा लें। प्रताप सिंह बाजवा ने आगे कहा कि बिट्टू की गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी लोकतंत्र का अपमान है और इसे माफ नहीं किया जा सकता।