
कोरबा। जिले के केंदई रेंज अतंर्गत कोरबी सर्किल में डटे गजराजों ने पिछले दो दिनों के दौरान सर्किल के सिटीपखना व आसपास के गांव में भारी उत्पात मचाते हुए लगभग 8 एकड़ में लगे धान की फसल को रौंद कर तहस नहस कर दिया। बड़ी संख्या में फसल रौंदे जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
खबरों के अनुसार केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में 4 दर्जन हाथियों का दल पिछले कुछ दिनों से डेरा जमाए हुए हैं। हाथियों का यह दल दिन भर एक साथ रहता है और शाम होने के बाद दल के सदस्य अगल-अलग झुंडों में बटकर आसपास के गांव में पहुंच वहां जमकर उत्पात मचाते हैं। इस दौरान खेतों में लगे फसल को बूरी तरह रौंद कर तहस नहस कर देते हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। क्षेत्र में मौजूद हाथियों के दल ने पिछले 48 घंटे के दौरान सिटी पखना व आसपास के गांव में 8 एकड़ से अधिक धान की फसल को तहस-नहस किया है। जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है। वहीं बड़ी संख्या में हाथियों की उपस्थिति से अनहोनी घटना की लगातार संभावना भी बनी रहती है। हालाकि वन विभाग की सक्रियता के चलते अभी तक हाथियों ने जनहानि नहीं की है। जब-जब अमले को हाथियों के गांव के निकट पहुंचने की सूचना मिलती है तत्काल मौके पर पहुंचकर हाथियों को दूर खदेडऩे के साथ ही रात भर गांव में डेरा डालकर निगरानी व ग्रामीणों की सुरक्षा में लगे रहते है।