
रोहतक। सोनीपत रोड स्थित बोहर गांव के समीप ताबड़तोड़ फायरिंग कर खूनी खेल खेलते हुए तीन युवकों की हत्या कर दी जबकि दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वारदात गुरुवार देर रात को हुई है। मरने वाले एक ही गांव बोहर के हैं जबकि एक घायल उत्तरप्रदेश के मुज्जफरनगर का बताया जा रहा है। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
एसपी हिमांशु गर्ग, पुलिस उपाधीक्षक अमित के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। वारदात के पीछे गैंगवार की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर सकी है। राहुल बाबा गैंग पर वारदात का अंदेशा है, जिसकी बोहर गांव के पलोटरा गैंग के साथ रंजिश चल रही है। एसपी हिमांशु गर्ग ने चार टीमों को गठन कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब साढ़े दस बजे सोनीपत रोड पर गांव बोहर के समीप शराब के ठेके पर कुछ युवक बैठे हुए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिलों पर सात से आठ हमलावर हथियारों से लैस होकर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में पांच युवक गोलियां लगने से घायल हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गए।