बिलासपुर: स्पाइडरमैन और उनके साहसिक कारनामें आपने टीवी या इंटरनेट मीडिया पर जरूर देखे होंगे। खासकर बच्चे तो इस किरदार को खूब पसंद करते हैं। शहर का एक युवक तो इस कदर प्रभावित है कि वह स्पाइडरमैन का कास्ट्यूम धारण कर घूमता है। इसे पहनकर वह गुरुवार को सीधे जोनल स्टेशन पहुंचा और रेलिंग में इस तरह बैठ गया मानों वह सच में स्पाइडरमैन हो। उसकी कास्ट्यूम चमक रही थी और वह यात्रियों का ध्यान खींच रहा था। बच्चे तो खुशी से चिल्लाने लगे। इतना ही नहीं बड़े हैरानी की नजर से उसे देखते और आगे बढ़ जाते। यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। तभी आरपीएफ की नजर पड़ी और एक जवान स्पाइडरमैन के पास पहुंचा और उसे पकड़कर आरपीएफ पोस्ट ले लाया। इससे वह पूरी तरह घबरा गया और सच्चाई बयां करने लगा। युवक का यूट्यूब पर चैनल है। इसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए एक ऐसी जगह पर पहुंच गया, जो प्रतिबंधित क्षेत्र है। स्टेशन हो या फिर ट्रेन, यहां रेल प्रशासन ने रिल बनाने पर बैन कर रखा है। यहीं कारण है कि जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ ने उसे पकड़ा और सीधे पोस्ट लेकर आ गए। जब उससे पूछताछ की गई तो पहले पूरी तरह खामोश रहा और कुछ भी बताने से इन्कार करता रहा।