कम मजदूरी देने से नाराज कामगारों ने खदान के बाहर प्रदर्शन किया

कोरिया। एसईसीएल झिलमिली पांडवपारा के ठेका मजदूरों ने हर महीने मजदूरी भुगतान सहित मजदूरी बढ़ाए जाने व सीएमपीएफ खाते की जानकारी की मांग को लेकर काम बंद कर दिया। झिलमिली खदान के मैनेजर संजय सिंह के मजदूरी बढाए जाने के आश्वासन व लंबित मजदूरी के भुगतान के बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया। ठेकेदारों के माध्यम से भूमिगत खदान झिलमिली व पांडवपारा के ठेका मजदूरों ने मजदूरी राशि 50 रुपए बढाए जाने,लंबित मजदूरी की भुगतान सहित हर माह में मजदूरी भुगतान करने की मांग को लेकर श्रमिकों ने शनिवार सुबह काम बंद कर दिया और शिव मंदिर के समीप जमा हो गए। तीन घंटे बाद झिलमिली कोयला खदान के मैनेजर संजय सिंह मजदूरों से बात करने पहुंचे जहां उन्होंने मजदूरों की बात सुनी और ठेकेदारों से बात कर लंबित मजदूरी का भुगतान मौके पर ठेकेदार अजीत राय से कराया। वहीं ठेकेदारों के अंतर्गत काम करने वाले मजदूरों का मजदूरी में 50 रुपये वृद्धि की घोषणा की। इसके बाद आंदोलन समाप्त कर दिया गया। मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा पीएफ खाता, पीएफ रकम और पेंशन आदि की जानकारी नहीं दी जाती है और पिछले कई महीने से मजदूरी भी नहीं दी गई है जिसके कारण जीवकोपार्जन में भी दिक्कत हो रही है। इस दौरान सत्येंद्र सिंह, जयप्रकाश,सुखलाल, बलकेश्वर रामकुमार राजकुमार महेंद्र श्रीराम सूरज संजय मुकेश कुमार सोनवानी सूरज लाल चंद्रदीप सहित काफी संख्या में ठेका मजदूर मौजूद थे।

RO No. 13467/10