
लखनपुर। सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत अमगसी के 77 हितग्राहियों को अगस्त माह का चावल वितरण नहीं किया गया है। अगस्त महीने में पर्याप्त चावल नहीं आने का हवाला देकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उचित मूल्य राशन दुकान संचालक द्वारा सितंबर में वितरण का भरोसा दिया गया था। सभी हितग्राहियों का ई पास मशीन में अंगुल निशान भी लिया गया लेकिन अब चावल देने से इंकार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने राशन वितरण में कटौती की शिकायत खाद्य निरीक्षक से कर चावल वितरित कराने की मांग की है।अमगसी की हितग्राही फुलसुंदरी, बसंती, धनेश्वरी, कुलेश्वरी, शीला , गंगोत्री ने बताया कि ग्राम पंचायत अमगसी में 77 राशन कार्डधारी को अगस्त माह का राशन नहीं मिला है।सेल्समैन द्वारा सितंबर माह में चावल वितरण करने आश्वासन दिया गया था। इसके बदले अगस्त माह में सभी का अंगुल का निशान भी लिया गया था।

























