रोहतक, २4 सितम्बर ।
भाजपा के राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस को दो जीभ वाला सांप बताया। कहा कि कांग्रेस के नेता देश में कुछ और बोलते हैं और विदेश में जाकर कुछ और बोलते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जैसी बचकानी बातें कोई नेता नहीं कर सकता उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव के दौरान बोल रही थी कि मोदी प्रधानमंत्री बने तो आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन अब राहुल गांधी विदेश में जाकर खुद आरक्षण खत्म करने की बात कर रहे हैं। मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस के नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ना भाजपा के पास गिनवाने लायक पूर्व का कोई काम है और ना ही भविष्य का कोई रोडमैप। भाजपा ने कांग्रेस की गारंटियों को कापी करके अपना घोषणापत्र तैयार किया है।
रोहतक में प्रेसवार्ता करते हुए पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा, हरियाणा में पहले कोई चिट्टे का नाम तक नहीं जानता था, लेकिन भाजपा के संरक्षण में ऐसा नशा गली-गली तक पहुंच गया है। इस सरकार प्रदेश की किसानी और जवानी को बर्बाद करने का काम किया है।