सूरजपुर। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर रोहित व्यास एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल एवं शशिकांत सिंह (जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा) के मार्गदर्शन में सहायक जिला परियोजना अधिकारी रविन्द्र सिंहदेव एवं सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री शोभनाथ चौबे के प्रयास से जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत विभिन्न प्रकार के दिव्यांगों के संबंध में विधिवत जानकारी के लिये 124 प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों, शिक्षकों एवं हाई स्कूल, हायर सेकण्डरी विद्यालयों के 122 प्राचार्य तथा व्याख्याताओं एवं पालकों, अभिभावकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के सभा कक्ष में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य एवं समावेशी शिक्षा प्रभारी शोभनाथ चौबे के द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। श्री चौबे के द्वारा समावेशी शिक्षा के सभी पहलुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला गया साथ ही प्राचार्य भट्टाचार्य के द्वारा पेरिस ओलंपिक 2024 में दिव्यांगों की उपाधि बताते हुए उनके जीवन से अनुकरणीय पहलुओं पर प्रकाश डाले । प्रशिक्षण को आगे बढाते हुए मास्टर ट्रेनर्स प्रमोद कुमार टण्डन एवं किशोर कुमार मुखर्जी श्रीमती राधा नंदी (बी.आर.पी समावेशी शिक्षा) के द्वारा प्रशिक्षण के निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार समावेशी शिक्षा की गतिविधियां, चिन्हांकन हेतु प्रश्नावली, दिव्यांग बच्चों से व्यवहार के तरीके, दिव्यांगता के 21 प्रकार, नई शिक्षा नीति, एवं समावेशी शिक्षा की अवधारणा, निशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016, दिव्यांगजनों की जीवन बेहतर बनाने की कवायद,समावेशी शिक्षा की उद्देश्य एवं पालक/अभिभावक की भूमिका, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी अधिसूचना की जानकारी आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। कार्यशाला में जिले के सभी विकास खंडों से आए बी0आर0पी0 समावेशी शिक्षा में क्रमश: विनोद कुमार यादव, रमाकांत नर्मदा, श्रीमती इन्दुवती तिग्गा तथा स्पेशल एजुकेटर समावेशी शिक्षा में कु, नीलम पटेल, कु, कविता सिंह, एवं योगेश चन्द्राकर ,भोजन एवं अन्य समुचित व्यवस्था हेतु हर्ष नारायण शर्मा प्रधान पाठक , गौरीशंकर पाण्डेय जन शिक्षक विश्रामपुर, भृत्यों मे ईश्वर सिंह, सुदर्शन एवं नरेन्द्र सिंह का सहयोग सराहनीय रहा।