कोरबा :- कोरबा में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है, जिले में हो रही बारिश से दर्री बांध का एक गेट फिर से खोला गया है, बांध के अधिकारी ने बताया कि कोरबा में पिछले 48 घंटे से रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसे बांध के आसपास एवं तान नदी का पानी आने से बांध का एक गेट 5 फीट खोलकर 6308 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.