
रामानुजगंज। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक अमित गुप्ता के नेतृत्व में नगर के वार्ड क्रमांक 11 में सुपर मार्केट में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा पर उनके जयंती के अवसर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित उनके पुनीत कार्यों को याद किया गया। सभी ने कहा कि पंडित दीनदयाल के विचार मानवता के लिए प्रेरणादायक एवं नए भारत के निर्माण की राह दिखाने वाले हैं। भाजपा नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. पटेल नेता ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय सादा जीवन उच्च विचार और दृढ़ संकल्प व्यक्तित्व के धनी थे वह एक मेधावी छात्र, संगठक, लेखक, पत्रकार, विचारक राष्ट्रवादी और उत्कृष्ट मानवतावादी थे।उनके सामाजिक राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन में सबसे कमजोर और सबसे गरीब व्यक्ति की चिंता सदैव कचोटती थी। मां भारती की सेवा करने के भाव को लेकर जबरदस्त उत्साह जज्बे, जुनून और दृढ़ विश्वास के साथ में 1937 में भारतीय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में शामिल हुए इसके बाद जनसंघ के महासचिव के रूप में राजनीति में कदम रखा। भाजपा नेता अरुण केसरी में कहां की उन्होंने स्वदेशी आर्थिक मॉडल को अपनाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उन्होंने एकात्मक मानववाद को रेखांकित किया इसमें समावेशी और जन समुदाय को सशक्त बनाने का विचार था। उनका मानना था कि स्वदेशी और लघु उद्योग भारत की आर्थिक योजना की आधारशिला होनी चाहिए जिसमें सद्भाव,सांस्कृतिक, राष्ट्रीय नीति और अनुशासन का समावेश हो। भाजपा मंडल अध्यक्ष शर्मिला गुप्ता एवं पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश गुप्ता सहित अन्य वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष केशरी, ज्ञानयज्ञ परिवार के मोहन गुप्ता, जनपद उपाध्यक्ष बी.डी.लाल गुप्ता, पिंटू गुप्ता, अजय गुप्ता,डॉ राकेश गुप्ता,पार्षद रमेश गुप्ता, अनूप गुप्ता,अर्पित जायसवाल, धर्मप्रकाश केशरी,अश्विनी गुप्ता,विजय तिवारी,कृष्णा गुप्ता,रवि रंजन पाल,अर्जुन दास,पवन गुप्ता,सुमित गुप्ता,विकास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहें ।कार्यक्रम का संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के मण्डल संयोजक अमित गुप्ता के द्वारा एवं आभार प्रदर्शन मोहन गुप्ता के द्वारा किया गया।