
मुंबई। राकांपा (शरद पवार गुट) के विधायक जीतेंद्र आह्वाड की पत्नी ऋता आह्वाड पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से करके फंसती दिखाई दे रही हैं। उनके इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यह कहकर उन्हें घेरने की कोशिश की है कि विपक्षी गठबंधन का आतंकवादियों के प्रति हमेशा साफ्ट कार्नर रहा है। जीतेंद्र आह्वाड का विधानसभा क्षेत्र मुंब्रा मुस्लिम बहुल क्षेत्र हैं। यहां 60 प्रतिशत से ज्यादा आबादी मुस्लिम समुदाय की है।
इसी क्षेत्र में महिला कार्यकर्ताओं के एक कार्यक्रम में बोलते हुए उनकी पत्नी ऋता आह्वाड ने कहा कि आप सभी ओसामा बिन लादेन की आत्मकथा पढ़ें। वह पैदाइशी आतंकवादी नहीं था। वह क्यों बना? वह गुस्से में आतंकवादी बन गया। समाज ने उसे आतंकवादी बनाया। जैसे एपीजे अब्दुल कलाम पढ़ लिखकर बाद में ‘कलाम साहब’ बन गए, वैसे ही लादेन आतंकवादी बन गया।
अपने बयान पर घिरने के बाद ऋता ने कहा है कि वह महिलाओं को शिक्षा का महत्त्व समझाना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने उन्हें ओसामा बिन लादेन एवं एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी पढ़ने की सलाह दी। उक्त कार्यक्रम में अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी उपस्थित थीं।