
कोरबा। तान नदी में अचानक बाढ़ आने से फंसे मछुवारे को पुलिस टीम ने बचाया था। टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र और नगद इनाम देकर सम्मानित किया। बांगो थाना अंतर्गत पोड़ी-उपरोड़ा निवासी गोकुल सिंह (45) गुरुवार को मछली पकडऩे तान नदी पोड़ी गया था। जहां नदी में अचानक बाढ़ आने पर उसने बचने का प्रयास किया।
लेकिन पानी का बहाव तेज होने से वह नदी के बीच टापू में फंस गया। इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। बांगो थाना से भी पुलिस कर्मी वहां पहुंचे। पानी के तेज बहाव में खतरे के बाद भी साहस दिखाते हुए पुलिस कर्मियों ने नदी में कूदकर ग्रामीणों की मदद से मछुवारे को सुरक्षित निकाल लिया। टीम में प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश डिक्सेना, डायल 112 का आरक्षक सुरेंद्र कंवर, आरक्षक अनिल पोर्ते, मानस मनी पैकरा, अशोक खरे शामिल थे। जिन्हें शुक्रवार को एसपी ऑफिस बुलाकर एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रशस्ति पत्र और नगद इनाम देकर सम्मानित किया। इस दौरान एएसपी कोरबा यूबीएस चौहान, एएसपी कटघोरा नेहा वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।