
कोरबा। औद्योगिक उपक्रमों में कर्मचारियों व मजदूरों की सुरक्षा के लिए नकली सेफ्टी जूते की आपूर्ति हो रही है। कोलकाता की एक कंपनी की लिखित शिकायत पर शहर के एक हार्डवेयर दुकान पर छापा मारकर पुलिस ने ऐसे 10 जोड़ी जूते बरामद किये हैं। उक्त मामले में कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
सीएसईबी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक लक्ष्मण खुंटे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग स्थित एक हार्डवेयर प्रतिष्ठान में छापा मारा। यहां से टाइगर सेफ्टी जूते के नाम से 10 जोड़ी नकली जूते बरामद किये गए। पुलिस ने नकली जूते को जब्त कर मामले में कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्यवाही की है। चौकी प्रभारी श्री खुंटे ने बताया कि कोलकाता की सेफ्टी जूते बनाने वाली माइको कंपनी की ओर से उनके कंपनी के टाइगर ब्रांड के नकली सेफ्टी जूते बिकने के लिखित शिकायत मिली थी। इसमें उक्त हार्डवेयर प्रतिष्ठान में नकली सेफ्टी जूते की सप्लाई होना बताया गया था। सूचना पर तस्दीक के लिए वे वहां पहुंचे। यहां जांच करने पर 10 जोड़ी नकली सेफ्टी जूते मिला। उन्होंने बताया कि हार्डवेयर प्रतिष्ठान के संचालक ने पूछताछ में बाहर से सेफ्टी जूते मंगाने और नकली होने की जानकारी नहीं होना बताया गया हैं। मामले में कार्यवाही कर आगे जांच की जा रही है। हार्डवेयर प्रतिष्ठान के संचालक ने बताया कि उनके संस्थान में रायपुर, दिल्ली व कोलकाता से सेफ्टी जूते मंगाए जाते हैं। जिन्हें बालको सहित अन्य औद्योगिक उपक्रमों में नियोजित कंपनियां खरीदती है। उन्हें टाइगर ब्रांड के सेफ्टी जूते के नकली होने की जानकारी नहीं थी।