जांजगीर चांपा । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रिट पीटीशन के संदर्भ में हाईकोर्ट में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने तथा ब्लैक स्पॉट को ठीक करने के निर्देश दिए थे। इस पर परिवहन विभाग ने शपथ पेश किया था।
जिसमें राज्य सरकार ने बताया था कि अब तक 682 ब्लैक स्पॉट दुरूस्थ किया जा चुका है। वहीं 162 ब्लैक स्पॉट सुधारने का कार्य जारी है। गौरतलब है कि 30 जुलाई 2024 को हाईकोर्ट ने अपने आदेश के पालन की सत्यता की जांच के लिए एडवोकेट रविंद्र शर्मा एवं प्रांजल अग्रवाल को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था। इसके बाद कमिश्नर रविंद्र शर्मा ने जांजगीर-चांपा जिले के समस्त ब्लैक स्पॉट वे ब्रिज एवं अन्य दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया। जिले के स्टेट हाइवे मिलाकर कुल 6 ब्लैक स्पॉट पाया। जिन पर संकेतक बोर्ड, क्रंबल स्ट्रीक, स्पीड ब्रेकर, हजार्ड मार्कर, बैंड रोड निर्माण आदि की संख्या एवं लोकेशन की जानकारी ली। इसके अलावा सडक़ दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या एवं अन्य जानकारी भी एकत्रित की। कोर्ट कमिश्नर ने मौके पर रोड से लगे ढाबे होटल, मदिरा दुकान सहित अन्य जानकारी जुटाकर ऐसे स्थानों में सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम से संबंध में आवश्यक जानकारी दी और सुझाव अफसरों को दिए। कोर्ट कमिश्नर ने साफ साफ कहा कि सडक़ के आसपास के अतिक्रमण हटाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस एवं परिवहन विभाग को सडक़ किनारे खड़े ट्रकों पर नियमित चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।