बलौदाबाजार, २8 सितम्बर ।
कांग्रेस की न्याययात्रा 27 सितंबर को बाबा गुरू घासीदास जी के जन्मस्थली गिरौदपुरी की पावन धरा से प्रारंभ हुई और न्याय यात्रा 28 सितंबर को लवन पहुंच गई है। आज कांग्रेस की न्याय यात्रा का दूसरा दिन है। आज न्याय यात्रा लवन स्थित महामाया मंदिर से निकली।
कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज आज सुबह सुबह 8.30 महामाया मंदिर में पूजा अर्चना किया, जिसके बाद लवन से खरतोरा तक पैदल न्याय यात्रा निकली। आपको बता दें कि 6 दिवसीय छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा 27 सितंबर को बलौदाबाजार के गिरौदपुरी से शुरू हुई, जो 125 किमी की दूरी तय करके यह पदयात्रा रायपुर पहुंचेगी। पीसीसी चीफ दीपक बैज गिरौदपुरी से राजधानी के गांधी चौक तक पदयात्रा करेंगे।