
लखनपुर। एसईसीएल अमेरा क्षेत्र अंतर्गत सिंगीटाना व अमेरा मार्ग के बीच लगभग पांच किमी जर्जर सडक़ से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को चक्का जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा लेकिन समझाइश के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए। स्थानीय विधायक राजेश अग्रवाल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों का समर्थन करते हुए सडक़ नहीं बनने की स्थिति में ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन पर बैठने की बात कही। खबर लिखे जाने तक आंदोलन जारी था।
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 130 स्थित सिंगीटाना से अमेरा खदान, पीपरखार से अमेरा खदान एवं रजपुरीकला से अमेरा खदान तक सडक़ काफी जर्जर हालत में है। जर्जर सडक़ को लेकर पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा सरगुजा कलेक्टर सहित एसइसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था परंतु अब तक सडक़ नहीं बन सकी है। सडक़ नही बनने पर पूर्व में दो बार ग्रामीणों के द्वारा चक्का जाम किया गया था। एसईसीएल प्रबंधन और प्रशासन के आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त किया गया था। लगातार उपेक्षा से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को एसईसीएल अमेरा खदान मार्ग पर चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि जल्द ही सडक़ की स्थिति नहीं सुधरी तो इन रास्तों से कोयला परिवहन भी बंद कराया जाएगा। विधायक ने कहा कि सडक़ बनवाने कलेक्टर और एसईसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। वही एसईसीएल क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सडक़ का निर्माण नहीं होगा तब तक चक्का जाम जारी रहेगा। अब देखना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन के द्वारा कब तक सडक़ का निर्माण कराया जाता है। शनिवार की शाम तक ग्रामीणों का चक्काजाम जारी था। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।